रिलायंस जियो ने अपनी LYF C सीरीज के दो शुरुआती स्मार्टफोन पर एक विशेष पेशकश की घोषणा की है जिससे इनकी प्रभावी कीमत घटकर लगभग आधी रह जाएगी।कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सीमित अवधि की यह पेशकश 22 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी।बयान के अनुसार इस पेशकश के तहत 4699 रुपए कीमत वाले LYF C 459 की प्रभावी कीमत 2392 रुपए व 4999 रुपए की कीमत वाले LYF C 451 की प्रभावी कीमत 2692 रुपए होगी। ये हैंडसेट जियो की कुछ सेवाओं के साथ आएगा और ग्राहक को मोबाइल फोन की बाजार कीमत ही चुकानी होगी पर उसे 2307 रुपए कीमत के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे।
इसके अनुसार इन लाभ में 99 रुपए की जियो प्राइम मेंबरशिप, 399 रुपए का 84 दिन वाला डेटा प्लान और अगले 9 रिचार्ज पर प्रति रिचार्ज 5जीबी डेटा के वाउचर मिलेंगे। जिसकी कीमत प्रति वाउचर 201 रुपए है हालांकि इसके लिए ग्राहक को 149 रुपए से अधिक का रिचार्ज कराना होगा।
उल्लेखनीय है LYF C सीरीज वोल्टी स्मार्टफोन है। यह रिलायंस रिटेल का ब्रांड है। कंपनी ने 1500 रुपए की जमानती राशि के साथ ‘शून्य मूल्य प्रभाव वाला’ 4जी फीचर फोन हाल ही में पेश किया था। उसकी इस नई पेशकश को शुरुआती स्मार्टफोन खंड में पैठ बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।