बिहार

मासूम की शतरंज के चाल को देख बड़े-बड़े हो जाते हैं हैरान… जानिए इसके कारनामे…

पटना : 4 साल का मासूम बच्चा जिसे ठीक से न तो चलना आता है और ना ही बोलना वह अगर शतरंज  शहमात के खेल में बड़े-बड़े को हैरान कर देता है तो आप समझ सकते हैं कि इस बच्चे का दिमाग कैसा होगा ।जिस खेल को समझने में बड़े लोगो के पसीने छूट जाते हैं वह खेल इस बच्चे के बाएं हाथ का खेल हैं और 4 साल की उम्र में ही यह चैंपियन बन चुका है।प्रदेश स्तर पर हुए शतरंज प्रतियोगिता में बड़े-बड़े लोगों को छक्के छुड़ाते हुए इसने 9वां स्थान प्राप्त किया है।जिसे देखने के बाद सभी इसके उपलब्धियों पर तारीफ कर रहे हैं और भीतर ही भीतर हैरान हो रहे हैं कि आखिरकार 4 साल का यह बच्चा कैसे शतरंज जैसे पेचीदा खेल में माहिर हो गया। जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के छपरा जिले के रहने वाले 4 साल के साक्षी के बारे में जिसने अपने पिता से शतरंज की चाल शुरू की और अब उसके सामने बड़े-बड़े नहीं टिकते हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के छपरा जिले के रहने वाले एक शिक्षिका की बेटी साक्षी को अपने तेज दिमाग की बदौलत अंडर-5 राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार टीम के लिए चयनित किया गया है। इसको लेकर उसकी शिक्षिका मां का कहना है कि हमेशा से ही उसका यह सपना था कि वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर बिहार का नाम रोशन करें। सबसे पहले इसने अपने पापा के साथ शतरंज खेलना शुरु किया और देखते ही देखते कुछ ही दिनों में यह इतना माहिर हो गया की पलक झपकते ही अपने पापा को शतरंज की चाल में प्रास्त कर देता था।

इस खेल में अपने से 15 साल बड़े प्रतिभागियों को भी आराम से हरा देता है। तो साक्षी के पिता का कहना है कि शतरंज के प्रति इसका दिमाग इतना तेज था कि वह बहुत जल्द ही शतरंज की तमाम बारिकियों को समझ गया और अब वह शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय नियमों को भी जान चुका है। इतनी छोटी उम्र में ऐसा कैसे हुआ यह सोच कर हम लोग भी हैरान हैं लेकिन इसे मां सरस्वती का आशीर्वाद समझ हम अपने बच्चे पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

 

तो इस 4 साल के मासूम बच्चे की प्रतिभा को देख सभी हैरत में है और कहते हैं कि जिस खेल को बड़े-बड़े नहीं समझते हैं और जहां शहमात की चाल चली जाती है उस खेल में इस बच्चे की प्रतिभा देख ऐसा लगता है कि इसने अपनी उम्र को ही मात दे दिया हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *