हाजीपुरः पूर्व मध्य रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा की भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बिहार के पटना और गुजरात के अहमदाबाद के बीच 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन अहमदाबाद से पटना के लिए प्रत्येक सोमवार को तथा पटना से अहमदाबाद के लिए प्रत्येक बुधवार को चलेगी। कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06,13, 20 तथा 27 नवंबर को अहमदाबाद से 23:25 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई अगले दिन 07:45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09412 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवंबर को पटना से 11:35 बजे चलकर अगले दिन 19:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य श्रेणी के दो और एलएलआर के 02 कोच सहित 17 कोच होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के सहरसा से हरियाणा के अम्बाला के बीच पूर्णत: अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सहरसा से अम्बाला के लिए 05 अक्टूबर को तथा अबाला से सहरसा के लिए 07 अक्टूबर को चलेगी।