ख़बर बिहार

बेटियों के पैदा होने से नाराज पति ने पत्‍नी को पीट-पीट कर मार डाला

गया: एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। एक बार फिर इंसान हैवान बन बैठा. एक बार फिर रिश्‍तों का खून हुआ है। बिहार में चार बेटियां पैदा होने पर पति ने ही पत्नी की पीट-पीट कर हत्‍या कर दी। यह मामला गया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संतोष सिंह मौके से फरार हो गया। मामले की श‍िकायत आरोपी की बेटियों ने की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी संतोष की तीन बेटियां अपनी दुधमुंही बहन के साथ मदद की गुहार लगाने के लिए थाने पहुंची थी। उन्‍होंने गया की एसएसपी गरिमा मलिक को अपने पिता की हैवानियत के बारे में बताया। लड़कियों के मुताबिक, ‘पापा हमारी मम्‍मी के साथ रोज मारपीट करते थे। वो बार-बार मम्‍मी से कहते थे कि तुम सिर्फ बेटी पैदा करती हो। अगर इस बार बेटा पैदा नहीं हुआ तो जान से मार दूंगा।’

लड़कियों ने यह भी बताया कि किस तरह उनका पिता मारपीट करता था। उन्‍होंने कहा, ‘पापा स्‍कूल की फीस भी नहीं देते थे. फीस मांगने पर कहते थे कि इन लड़कियों के लिए मेरे पास कुछ नहीं है। अगर बेटा होता तो मैं जरूर पैसे देता। यह कहकर पापा ने मम्‍मी को खूब पीटा। एक दिन मम्‍मी सोई हुई थी तभी पापा उन्‍हें पीटने लगे। मम्‍मी की पेट में चोट लग गई और वो बेहोश हो गई। इसके बाद नाना व मामा घर आए और उन्‍हें मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्‍टरों ने मम्‍मी को पटना रेफर कर दिया और इलाज के दौरान मम्‍मी की मौत हो गई।’

महिला के भाई अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी उसकी बहन के साथ आएदिन मारपीट करता था। उनके मुताबिक, ’15 साल पहले मेरी बहन किरण की शादी संतोष सिंह से हुई थी। शादी से चार लड़कियां हुईं। बेटियां पैदा होने की वजह से संतोष मेरी बहन से नाराज रहता था और उसके साथ मारपीट करता था। मेरी बहन मुझे और पिताजी को फोन पर सब कुछ बताया करती थी।’

अजीत ने इस मामले में रामलखन सिंह का नाम भी लिया है। उसने कहा, ‘रामलखन ही वह शख्‍स है जो संतोष सिंह को भड़काता था। वो उससे कहता था कि तुम्‍हारी पत्‍नी सिर्फ बेटी पैदा करती है। ऐसे में तुम्‍हारा वंश आगे नहीं बढ़ेगा। इसे जान से मार दो मैं तुम्‍हारी दूसरी शादी करवा दूंगा।’ अजीत के मुताबिक, ‘1 अक्‍टूबर को भांजी ने मुझे फोन करके बताया कि पापा ने मम्‍मी की पिटाई की है और वह बेहोश हो गई है। इसके बाद मैं पिताजी के साथ बहन के घर पहुंचा तो देखा कि वह बेहोश पड़ी थी। हम उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां के डॉक्‍टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। हम उसे पटना भी ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उधर, पुलिस ने बच्‍चियों की श‍िकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *