प. चंपारण। सांसद डॉ. संजय जयसवाल के चिकित्सक भाई दीपक जयसवाल और चिकित्सक भाई की पत्नी डॉ. रीना रानी अपने कंपाउंडरों के साथ मिलकर गोपालपुर थाना क्षेत्र से आई मरीज कविता देवी और उसके देवर राजेश यादव की जमकर की धुनाई की, डॉ. रीना रानी के यहां दिखाने आई थी गोपालपुर थाना क्षेत्र के जगरनाथ पुर गाव से कविता अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थी तभी कविता को लग गया था शौच इसी बीच चिकित्सक के कंपाउंडर ने कविता का नाम पुकारा तो देवर ने कहा की शौच गई है । जब शौच कर आई कविता तो साथ आए देवर ने जब कंपाउंडर से बोला तो वह आग बबूला हो गया और दोनों तरफ से बाता बाती बढ़ गया इसी बीच हल्ला होने पर दोनों चिकित्सक दंपत्ती निकले और अपने कंपाउंडरों के साथ मिलकर मरीज कविता और देवर राजेश यादव के जमकर धुनाई कर दी । गुस्साये मरीज के परीजनों ने बेतिया अस्पताल रोड को जाम कर दिया, दोनों तरफ वाहनों का लंबी कतार लग गयी व लोग हंगामा करने लगे।
सांसद के चिकित्सक भाभी ने किया मरीज और परीजन के साथ मारपीट
