एलपीजी की कीमतें आपको एक बार फिर परेशान करने वाली हैं। पिछले महीने की तुलना में इस बार आपको 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए 49 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, जबकि 19 किलो के सिलेंडर के लिए अब 76.5 रुपये अधिक देने होंगे। रांची का नया रेट रविवार को जारी कर दिया गया। जिसके तहत अब 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए इस महीने आपको कुल 691 रुपये 50 पैसे चुकाने होंगे।
जबकि पिछले महीने यह कीमत 642 रुपये 50 पैसे थी। हालांकि, आपके खाते में आने वाले सब्सिडी को बढ़ाया गया है। अब आपके खाते में 146.03 रुपये के स्थान पर इस महीने 191.20 रुपये आएंगे। इसमें कुल 45.17 रुपये का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी 19 किलो के सिलेंडर में हुआ है। 19 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 1240 हो गई है। पिछले महीने इसकी कीमत 1163.50 थी।
लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं, दूसरी ओर त्योहारों के सीजन में हुई सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर देखने को मिलेगा। दिवाली और छठ के मौके पर सिलेंडर की कीमत अधिक होने का सबसे अधिक असर मिलेगा।
धीरे-धीरे पेट्रोल ने भी लगा दी है लंबी छलांग बात सिर्फ एलपीजी सिलेंडर की नहीं है। पेट्रोल की कीमत में भी धीरे-धीरे बड़ा इजाफा हो गया है। पेट्रोल की कीमत बढ़कर अब 71.97 रुपये तक पहुंच गई है। सोमवार के लिए एचपीसीएल ने रेट जारी किया। जिसमें पेट्रोल की कीमत 71.97 रही। जबकि डीजल की कीमत 62.43 रुपये दर्ज किए गए। आने वाले दिनों में अभी पेट्रोल डीजल दोनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है।