breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार

दो पक्षों में रोड़ेबाजी, दर्जनों जख्मी, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

दरभंगा/ संवाददाता।
सकतपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो दुर्गा मंदिर के पास रविवार की शाम ताजिया के दौरान होने वाले नुमाईशी खेलों को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई। जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गए। कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी बीच बचाव में जख्मी हो गए। इस वारदात में तारडीह बीडीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। तनाव को देखते हुए बेनीपुर के डीएसपी अंजनी कुमार, बिरौल व बिरौल के इंस्पेक्टर , विभिन्न थानों की पुलिस व दंगा निरोधी दस्ता कैंप कर रहे हैं।

स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक कुर्सों व नदियामी गांव के ताजिया निर्धारित जगहों पर रखे गए। दोनों गांवों के युवकों ने निर्धारित जगहों पर अपन-अपने खेलों का प्रदर्शन किया। बताया जाता है मनाही के बावजूद कुर्सो के कुछ मुस्लिम युवक नदियामी गांव के मुस्लिम युवकों दवारा खेले जा रहे नुमाइशी खेलों में बल पूर्वक हस्तक्षेप करना चाहा। जिसका विरोध किया गया। जिसमें हिन्दू समाज के भी कुछ युवक थे। विरोध होते देख कुर्सों के मुस्लिम युवक ताजिया लेकर लौट गए।

बताया जाता है विरोध का बदला लेने के लिए डीजे बजाते हुए भारी संख्या में कुर्सों से मुस्लिक युवक कुर्सों दुर्गा मंदिर के पास आ धमके। विरोध करने वाले एक हिन्दू युवक की पिटाई कर दी। इसके विरोध पर दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी। जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गए। कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाद में नदियामी के लोगों के ज्यादा संख्या देख वे लोग भाग निकले। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *