अमेरिका के लास वेगास के एक कसीनो में बड़ा हमला हुआ है। एक बंदूकधारी शख्स ने लास वेगास स्ट्रिप पर मांडले बे कसीनो में चल रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 50 लोगों की मौत की सूचना है। घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लास वेगास पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है।
पुलिस ने एक हमलावर के अलावे किसी और शूटर के होने से इंकार किया है। साथ ही हमलावर के साथ यात्रा कर रही एक महिला साथी की भी तलाश हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से इलाके से दूर रहने और अफवाहों से बचने को कहा है। पुलिस ने साफ कहा है कि एरपोर्ट समेत कई जगहों पर और हमलों की अफवाहें फैलाई जा रही हैं इसपर लोग ध्यान न दें।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। लास वेगास पुलिस घटना की जांच कर रही है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा गया है। म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान इस हमले को अंजाम दिया गया है। पुलिस के दर्जनों वाहन लास वेगास स्ट्रिप पर मौजूद हैं और रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल के पास सर्च
अभियान चल रहा है। मॉर्गन स्टेनली ने अपनी शोध रपट में कहा है कि हमें उम्मीद है कि रिजर्व बैंक आगामी बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखेगा क्योंकि आने वाले दिनों में मुद्रास्फीति बढ़ रही है।
आगे इसके और बढ़ने की संभावना है जिसके चलते इसमें राहत की आगे कम उम्मीद होगी और इसलिए रिजर्व बैंक नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रख सकता है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे लोग किस तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं।
गोलीबारी की आवाजें भी लगातार सुनाई पड़ रही हैं।