ख़बर बिहार

डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च, लिया जायजा

मोतिहारी/ संवाददाता।
दुगार्पूजा एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बुधवार को सुगौली थाना में अधिकारियों एवं प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। डीएम श्री कुमार ने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर हो रहे पूजा में प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसपी ने डीएसपी पंकज कुमार रावत व थानाध्यक्ष सुनील कुमार से सुगौली में भेजे गए पुलिस बल की तैनाती से जुड़ी जानकारी ली। कहा कि सभी पूजा मंडल, मंदिर के अलावा होने वाले मोहर्रम स्थलों पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी हर जगह पैनी नजर रखेंगे।

बताया गया कि सुगौली में अभी और पुलिस जवान भेजे जाएंगे। डीएम व एसपी ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों से श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि दिए गए लाइसेंस निर्गत करने के साथ ही सभी पूजा समितियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है, जिसकी समीक्षा वे खुद के स्तर पर भी करें। प्रतिमा का विर्सजन 30 सितंबर को किया जाना है। इसमें किसी प्रकार से बदलाव नहीं करना है।

एसपी श्री शर्मा ने कहा कि बैठक की बहुत ही अहमियत होती है। पिछली बैठक के आलोक में ही पूजा के लिए रूप रेखा तैयार किया गया है। साथ ही कहा गया कि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी। इससे पूजा समिति भी वंचित नहीं होगा। पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च पिछले साल की तरह पूजा के दौरान किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसको को डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार ने अधिकारियों व पुलिस बल के साथ सुगौली बाजार से पूजा मंडप होते हुए देवान चौक तक फ्लैग मार्च किया।

इसी क्रम में दोनो अधिकारी बाजार के पूजा मंडप स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के व्यवस्था को की पड़ताल करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। दोनो अधिकारियों ने स्टेशन पूजा मंडप, फुलवरिया पूजा मंडप का भी आवलोकन किया। फुलवरिया पूजा समिति को श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए प्रवेश व निकास द्वार को ले आवश्यक निर्देश दिया। एसपी श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी स्थिति में मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए। मौके पर डीएसपी पंकज रावत, एसडीओ रजनीश लाल, पुलिस निरीक्षक संजय सुमन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई सुनील कुमार च्सह, बीडीओ रमण कुमार सिन्हा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *