खगौल/पटना।
लेखानगर स्थित देवी मंडप रोड में स्वर्ण व्यवसायी के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने पांच लाख पर हाथ साफ कर लिया। इस संबंध में घर के मालिक ज्वेलरी दुकानदार उदय कुमार ने स्थानीय खगौल थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया ने कि रविवार को छूट्टी होने की वजह से दानापुर स्थित अपने पुराने घर में माता-पिता जी से मिलने के लिए गए हुए थे। सुबह लौट कर घर का मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि ऊपर से नीचे सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है। ऊपर तल्ला के कमरे में रखी आलमारी से एक लाख नगद, पुखराज पत्थर लगी मंहगी अंगूठी, हार, चैन, बाला, कान बाली,
मांगटीका, लैपटॉप, साइकिल, समेत अन्य कीमती समान चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत करीब 5 लाख है।
सोना व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी
