पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मढ़ौरा में हजारों करोड़ की लागत से बनायी जा रही रेल इंजन फैक्ट्री किसी कीमत पर बंद नहीं होगी। इस फैक्ट्री से इंजन बनकर निकलेगा जिसका उपयोग पूरे देश में किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी
बात रेल मंत्री पीयूष गोयल और जीई के अधिकारियों से हुई है।
जीई का दो ट्रायल डीजल रेल इंजन अमेरिका से चलकर 10 अक्तूबर को भारत के मुद्रा पोर्ट पर पहुंच रहा है। ऐसे में यह कहना हास्यास्पद है कि इस फैक्ट्री को बंद कर दिया जायेगा। अगर भविष्य में कोई बात या समस्या आएगी तो उसका निदान किया जायेगा। मढ़ौरा रेल फैक्ट्री को बंद किये जाने की खबरों से चिंतित किसान और मजदूर रेल फैक्ट्री गेट के पास धरना भी दे चुके हैं। मढ़ौरा की रेल इंजन फैक्ट्री को रेलवे द्वारा बंद करने का प्रस्ताव तैयार किये जाने की सूचना से किसान-मजदूर से मायूस हैं।