रांची/ एजेंसी।
रांची के धुर्वा सेक्टर टू में रहने वाली विवाहिता स्नेहा गौरव (25) की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। विवाहिता मूल रूप से पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी संजय कुमार गौरव की बेटी थी। संजय कुमार जहानाबाद सिविल कोर्ट में बतौर पेशकार कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए शादी के बाद लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज में कार और पैसे की मांग की जा रही थी। इसी बीच मंगलवार को पति सत्यम शिवम ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। इसमें सत्यम शिवम के पिता धर्मदेव पासवान, मामा संजय कुमार, संजीव कुमार, मां और दो बहनों को आरोपी बनाया गया है। मामले में पुलिस विवाहिता के पति, ससुर और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उनका कहना है कि स्नेहा ने आत्महत्या की है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन में जुटी है।
जुलाई 2016 में हुई थी शादी
पिता ने बताया कि बीते 16 जुलाई 2016 को धुर्वा निवासी सत्यम शिवम के साथ बेटी की शादी हुई थी। दहेज भी दिया था। कुछ दिन ठीक रहने के बाद परिजनों ने कार, जेवर वे पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी। कहा कि सत्यम अत्यधिक शराब पीता था इस वजह से उसे निजी बैंक में जॉब से हटा दिया गया था। नौकरी से निकाले जाने के बाद वह स्नेहा को अत्यधिक प्रताड़ित करने लगा। हमेशा मारपीट करता था, कई बार समझाने के बाद बावजूद नहीं माना।
परिजनों ने थाने में किया हंगामा
बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद सभी पटना से रांची पहुंचे। पिता का कहना है कि पड़ोसियों ने फोन कर बेटी की मौत की सूचना दी, जबकि सूचना परिजनों की ओर से मिलनी चाहिए थी। जगन्नाथपुर थाना पहुंचने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई में सुस्ती दिखाने पर हंगामा किया। इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया।