breaking news कारोबार ख़बर देश बड़ी ख़बरें

भारत के टॉप 10 अमीरों में पतंजलि के बालकृष्ण

बाबा रामदेव संचालित पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल हुए हैं। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले 6 साल से लगातार देश के सबसे अमीर शख्स के तौर बने हुए हैं। हुरुन इंडिया ने इस साल की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी की है। शेयर बाजार में और रिलायंस के शेयरों में उछाल ने मुकेश अंबानी की दौलत बढ़ाने में भी मदद की है। उनकी संपत्ति में 58 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल उनकी कुल दौलत 2.57 खरब हो गई है। अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स होने के साथ ही वह हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में टॉप 15 में भी शामिल हो गए हैं।

मुकेश अंबानी का जन्म यमन में हुआ था और आज उनकी दौलत इस देश की जीडीपी से 50 फीसदी ज्यादा है। हुरुन ने एक बयान जारी कर बताया कि पतंजलि के सीईओ और रामदेव के बचपन के दोस्त बालकृष्ण अब देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो गए हैं। डीमार्ट के मालिक दमानी भी टॉप 10 में शामिल हुए हैं। उनकी दौलत में 320 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एवेन्यू सुपरमार्ट की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग से टॉप 10 में आठ नए लोग शामिल हुए हैं। पिछले साल बालकृष्ण 25वें पायदान पर थे। अब 70 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी दौलत में 173 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उनकी दौलत बढ़ने के पीछे तेजी से विकास कर रही पतंजलि है। वित्त वर्ष 2017 में पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *