लातेहार। झारखंड के मैकलुस्कीगंज से कोयला लेकर उत्तर प्रदेश के पोरसा जा रही मालगाड़ी के 10 डिब्बों में रविवार की रात को आग लग गई। गार्ड की नजर पड़ने के बाद लातेहार स्टेशन पर दमकल कर्मियों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। मैक्लुसकीगंज से 31055 नंबर मालगाड़ी कोयला लेकर चली थी। रात 10 बजे मालगाड़ी महुआमिलान पहुंची तो गार्ड ने देखा कि कई डिब्बों से धुआं उठ रहा है। इसके बाद गार्ड ने वाकी-टॉकी से चालक को जानकारी दी। तीन डिब्बों में लगी आग वहीं बुझा ली गई, लेकिन आग 10 डिब्बों में लगी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक ने लातेहार स्टेशन मैनेजर इंद्रजीत चौधरी को जानकारी दी। धीरे-धीरे मालगाड़ी को लातेहार स्टेशन लाया गया। रात लगभग 12 बजे मालगाड़ी लातेहार स्टेशन पहुंची, जहां आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। पूरी तरह आग बुझ जाने के बाद सुबह आठ बजे मालगाड़ी को लातेहार से रवाना किया गया।