रांची/ एजेंसी।
चास प्रखंड के टुघरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा ने होम वर्क पूरा नहीं किया तो प्रधानाध्यापक ने 400 बार उठक-बैठक करने की सजा दे दी। यह सजा पूरी करने में उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है । छात्रा पलक कुमारी का गुनाह इतना ही था कि वह सोमवार को अपना होम वर्क बनाकर नहीं लाई थी। इस बात पर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार गुप्ता भड़क गए और उसे 400 बार उठक-बैठक करने को कहा। उन्होंने नहीं सोचा कि कक्षा 5 की छात्रा इतनी बड़ी सजा कैसे झेलेगी। छात्रा भी डर के कारण विरोध नहीं कर सकी और उठक-बैठक करने लगी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसके पैर जवाब देने लगे और हालत खराब होने लगी।
इस बात का पता चलते ही छात्रा के परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे। लोगों ने पूर्व मुखिया सूर्यकांत रजवार को भी इस बात की सूचना दी। लोगों ने बच्ची को तत्काल बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को भी खबर हुई। समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी। जब प्रधानाध्यापक से इस संबंध में पूछा गया कि उन्होंने इस भूल के लिए बच्ची को ऐसी सजा क्यों दी तो उन्होंने कुछ नहीं कहा।