1992 में पापा का दार्जिलिंग में एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई।हड्डी के इलाज के बाद डॉक्टरों ने फिजियोथेरेपी करने की सलाह दी। उस वक्त मै पढ़ाई कर रहा था। फिजियोथेरेपी के माध्यम से पापा ठीक हो गये, इसके बाद मैंने दिल्ली से फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की और अब मै हर उस मरीज का फ्री में इलाज करता हूँ जिनके पास इलाज को पैसे नहीं होते।
जी हाँ,ये कहानी नही हकीकत है।बिहार सीवान के रहने वाले डॉक्टर राजीव कुमार सिंह फिजियोथेरेपिस्ट हैं। टना के बोरिंग रोड पर राजीव का साईं फिजियोथेरेपी क्लिनिक है, जहां वे मरीजों को इलाज करते हैं। उन्होंने आम पेशेंट से लेकर बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण तक का इलाज किया है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इनके क्लाइंट हैं।बॉलीवुड में गोविंदा, जॉन अब्राहम, सैफ अली खान, बॉबी देवल, दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, दिलीप कुमार, कैलाश खैर, प्रेम चोपड़ा के साथ कई भोजपुरी एक्टर्स के साथ-साथ अनिल कुंबले, विराट कोहली, रवि शास्त्री उनके क्लाइंट हैं।
कहा से हुई पढाई:
राजीव सीवान के संठी गांव के रहने वालें हैं।उनके पिता चंद्रमा सिंह आर्मी जवान थे। कश्मीर में सैनिक स्कूल की प्राइमरी पढ़ाई के बाद राजीव सीवान और पटना के बाद दिल्ली मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए चले गए।यहां फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर कई बड़े हॉस्पिटलों में काम के बाद पटना में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेन फ्री लाइफ नाम से एक एसोसिएशन बनाया है, जिसमें पूरे राज्य से एक-एक यूथ फिजियोथेरेपी डॉक्टरों को जोड़ा हुआ है।
फिर जिस जिले से लोग फोन करते हैं वहां संबंधित यूथ डॉक्टर को भेज कर उस व्यक्ति का फ्री में इलाज होता है।एसोसिएशन में 20 यूथ डॉक्टर्स शामिल हैं। इसके लिए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया, जो मरीज इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते हैं या एसएमएस करते हैं, उन्हें फोन कर परेशानी नोट की जाती है और समाधान बाते जाता है।