इंदौर । भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। एरोन फिंच (25) और स्टीव स्मिथ (6) क्रीज पर हैं। इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट…
– टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
– मेहमान टीम को पहला झटका 13.3 ओवर में लगा, जब हार्दिक पंड्या (42) ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड करते हुए उन्हें पवेलियन भेज दिया।
– वॉर्नर को 7.1 ओवर में एक जीवनदान भी मिला था, जब विराट का थ्रो मिस होने पर वे रन आउट होने से बच गए थे। उस वक्त वे केवल 11 रन पर खेल रहे थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव
– तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम पहले दोनों वनडे की तरह है।
– ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। शुरुआती दोनों मैचों में असफल रहे कार्टराइट और मैथ्यू वेड प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।
– कार्टराइट और वेड की जगह पर एरोन फिंच और पीटर हैंड्सकोम्ब को शामिल किया गया है।
प्लेइंग इलेवनः
भारत- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (c), मनीष पांडेय, एमएस धोनी (w), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ (c), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकोम्ब (w), एश्टन एगर, रिचर्डसन, पेट कमिंस, और नाथन कोल्टरनाइल।
इन पांच रिकॉर्ड्स पर रहेगी टीम इंडिया की नजर
1) सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 वनडे जीत
भारतीय टीम अगर वनडे सीरीज का ये तीसरा मैच जीतने में कामयाब हो जाती है, तो वो सीरीज जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में पहली बार लगातार तीन मैच जीतने का कारनामा करेगी।
2) ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत
अगर इंडिया जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया पर उसकी लगातार चौथी जीत होगी, जो कि एक रिकॉर्ड होगा। वनडे क्रिकेट में भारत कंगारुओं के खिलाफ कभी लगातार चार मैच नहीं जीत
सका है। वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे लंबा विनिंग स्ट्रीक तीन मैचों का है। भारत फिलहाल लगातार तीन मैच (2016 में सिडनी में और दो इस सीरीज में) जीत
चुका है।
3) स्टेडियम में पहले 5 मैचों में जीत
भारतीय टीम अब तक किसी भी स्टेडियम में पहले पांचों मैच नहीं जीत सकी है। अगर टीम इंडिया रविवार को होलकर स्टेडियम में जीत दर्ज करती है, तो यह पहला मौका होगा,
जब वो किसी स्टेडियम में अपने पहले पांच मैच जीतने में कामयाब होगी।
4) सीरीज का रिकॉर्ड बराबर करने का मौका
घरेलू मैदान पर भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ सात वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से केवल 3 में उसे जीत मिली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चार सीरीज जीती हैं।
इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया 3-0 की अपराजेय बढ़त ले सकती है। जिसके बाद भारतीय टीम का होम ग्राउंड्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
सीरीज रिकॉर्ड बराबर हो जाएगा।
5) धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं विराट