बिहार

जब इस लड़की ने गाया ‘जब शौचालय बनी तबे होइ गवनवा ना’…खुश हो गए नीतीश और उनके अधिकारी

पटना : एक कदम स्वच्छता की ओर और घर घर शौचालय के निर्माण को लेकर जहां हर रोज राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक लोगों को जागरुक करने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं इसी जागरूकता के बीच सातवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की की वीडियो क्लिप तैयार की गई है जिसमें वह अपने ससुराल वालों को साफ साफ शब्दों में यह कहती नजर आ रही है कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा तब तक ससुराल नहीं जाएंगे। और इसे वीडियो क्लिप को दिखाते हुए गांव गांव शौचालय बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जब इस वीडियो को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा तो वह भी उसकी अदाकारी का फैन होते हुए उसकी तारीफ करने लगे। तो उनके अधिकारी भी इसे देखकर काफी खुश हुए। और यह वीडियो बिहार के लोहिया स्वच्छता अभियान में एक महत्वपूर्ण करी बनती जा रही है। इस वीडियो को गाने वाली अंजलि बिहार के रोहतास जिले की रहने वाली है।

 

आपको बताते चलें कि राज्य के सभी प्रखंडों में अंजली कि यह वीडियो दिखाकर गांव के लोगों और महिलाओं को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है। वही स्वच्छता अभियान के प्रशिक्षण के लिए लगभग सभी बीडीओ द्वारा इसकी तारीफ की गई। और इस प्रशिक्षण में आए सभी अधिकारियों को अंजलि का यह वीडियो दिया गया है और अपने-अपने क्षेत्रों में इसके जरिए महिलाओं और लोगों को जागरूक करने की बात कही गई है। इस वीडियो को रोहतास जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से बनाया गया है। एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब अंजलि की यह वीडियो देखी तो खुद ताली बजाते हैं उसकी तारीफ करने लगे।

आपको बताते चलें कि इस वीडियो में एक नन्हीं सी लड़की अपने ससुर से साफ शब्दों में यह कह रही है कि जब तक घर में शौचालय नहीं होगा तब तक हम ससुराल नहीं जाएंगे। और गाना गाते हुऐ यह संदेश दे रही है …

सुन ली ससुर जी फरियाके एको बात…खुला में ना शौच करब होइ जब रात…देखी आइल बाटे स्वच्छता अभियनवा ना…जब शौचालय बनी तबे होइ गवनवा ना …

 

आपको बताते चलें कि इस वीडियो में गाना गाने वाली अंजलि संझौली के समहुता निवासी सुनील सिंह की बेटी है जो गांव के ही मध्य विद्यालय में सातवीं की स्टूडेंट है। और इस गाने को उसने खुद से तैयार किया है तथा गांव की महिलाओं को जागरुक करने का भी काम करती है। वहीं यूनिसेफ अधिकारियों का कहना है कि अंजलि के द्वारा गाया गया यह वीडियो सीधे तौर पर महिलाओं को जागरुक करती है क्योंकि छोटी बच्ची की आग्रह महिलाओं व लड़कियों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

 

तो इसको लेकर जिले के जिलाधिकारी का कहना है कि जिले के मिशन ओडीएफ में स्कूल के बच्चे का भी इस मिशन को लेकर काफी योगदान रहा है इसी स्कूल के बच्चे ने पायल बेचकर भी शौचालय निर्माण करवाने का काम किया है। तो अंजलि के द्वारा गाया गया गाना अब राज्य के हर प्रखंड में सुना जाएगा जिससे रोहतास की बेटी मिशन को संबल प्रदान कर रही है, यह जिले के लिए गर्व की बात है।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *