breaking news ख़बर बिहार

राजधानी एक्सप्रेस से गायब हुई लड़की का शव दो टुकड़ों में बरामद…

बिहार के जमुई जिले की छात्रा प्रियंका की लाश दो टुकड़ों में बरामद हुई है.विदित हो कि पिछले दिनों राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना आ रही छात्रा प्रियंका अचानक गायब हो गई थी। उसका शव गुरुवार को फतेहपुर के सतनरैनी स्टेशन के लाइन परकान पुर में बरामद हुआ है।पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर उसके शव को ट्रेन से फेंक दिया गया.आरपीएफ की सूचना मिलने पर गुरुवार को परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान की।

 

क्या है मामला:

छप्परडीह जमुई निवासी भुवनेस्वर प्रसाद महतो के बच्चे प्रियंका (17 वर्ष) और उसका भाई अमित नई दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस से पटना आ रहे थी। कानपूर पहुँचने पर अचानक प्रियंका गायब ही गयी,जिसके बाद भाई अमित कुमार परेशान हो कर काफी देर उसको इधर उधर खोजने लगे। बहन के नही मिलने पर अमित ने परिजनों को तत्काल इसकी सुचना दी और कानपूर जीआरपी में मामला दर्ज कराया.अमित ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 18 तारीख की शाम को मै अपनी बहन प्रियंका के साथ नई दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस (कोच संख्या B-5,बर्थ संख्या-10-11) से पटना आ रहा था। सफ़र के दौरान जब गाड़ी कानपूर स्टेशन पर खड़ी हुई तब प्रियंका बाथरूम गयी।

उस के बाद आज आरपीएफ को प्रियंका की लाश दो टुकड़ों में मिली है.आरपीएफ को आशंका है कि युवती को लूटने के बाद चलती ट्रेन से फेंक दिया गया.गुरुवार को एडीजी रेलवे ने घटनास्थल की जांच की।

राजधानी से युवती के लापता होने और शव ट्रैक से बरामद होने को गंभीरता लेते हुए एडीजी रेलवे वीके मौर्य, आईजी रेलवे बृजराम मीना, एसपी रेलवे दीपक भट्ट गुरुवार को सतनरैनी पहुंचे और जांच की। एडीजी रेलवे ने- सबूतों को देख कर कहा कि आत्महत्या का मामला नहीं लगता है। उन्होंने कह कि कानपुर-इलाहाबाद के बीच सतनरैनी स्टेशन के पास दो दिन दिन पहले यानी मंगलवार को युवती का शव दो टुकड़ों में मिला था। इससे लगता है कि उसने आत्महत्या नहीं की है।  इसकी वजह यह है कि ट्रेन में सफर कर रही युवती का शव ट्रैक पर नहीं मिलता, यदि उसने आत्महत्या की होती.इस कारण सेंट्रल स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड सीज करवा उसे देखा जाएगा। इसकी जांच के लिए दो टीमों को लगाया गया है.एसपी रेलवे दीपक भट्टट ने माना कि मामला संदिग्ध है। इसकी वजह से ही विवेचना शुरू हो गई है। हत्या की वजह से ही सीसीटीवी फुटेज से लेकर कोच कंडक्टर, अटेडेंट से भी पूछताछ की जाएगी। सेंट्रल पर राजधानी पांच मिनट रुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *