breaking news देश राज्य की खबरें

दुर्गा बनीं छात्राओं ने किया BHU का मेन गेट जाम

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तो दूसरी ओर बीएचयू की छात्राएं सड़क पर उतर आई हैं। दरअसल हाल के दिनों में बीएचयू में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। गुरूवार की शाम बीएचयू कैंपस में कला भवन के सामने एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सैकड़ों की संख्या में बीएचयू की छात्राओं ने शुक्रवार को न केवल बीएचयू के अंदर महिला महाविद्यालय का गेट बंद कर दिया, बल्कि बीएचयू का मेन गेट सिंह द्वार भी बंद कर धरने पर बैठ गई। छात्राओं की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इस दौरान छात्राओं ने बीएचयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और बैनर-पोस्टर के जरिये अपनी आवाज को बुलंद रखा। खास बात ये है कि पीएम मोदी के बनारस दौरे संभावित रास्तों में से ये भी एक मार्ग है, जहां छात्राएं विरोध कर रहीं हैं। डीरेका से तुलसी मानस मंदिर और दुर्गा मंदिर जाने का प्रधानमंत्री का यही संभावित मार्ग है जहां छात्राएं सड़क पर बैठी हैं।

पीड़ित छात्रा ने मुंडवाया सिर
छात्राओं के प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मचा है। खबर है कि पीड़ित छात्रा ने विरोध स्वरुप अपना सिर मुंडवा लिया है। भारी संख्या में पुलिस बल को बीएचयू मेन गेट और धरना स्थल पर तैनात किया गया है। चूंकि प्रधानमंत्री का कारवां भी इसी रास्ते से निकलेगा, इसलिए प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। धरनास्थल पर लड़कियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कॉलेज प्रशासन के साथ छात्राओं की बातचीत असफल हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *