बिहार पुलिस सुनहरा मौका दे रही है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने 16 सितंबर 2017 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर नई भर्तियां होने की घोषणा की थी। बिहार पुलिस में बम्पर वैकेंसी निकली हैं जिसके तहत 1717 पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती होनी हैं।
वहीं आवेदन प्रक्रिया शुरू होने और समाप्त होने की तारीख अभी जारी नहीं की गई है. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1717 पदों पर भर्ती होनी है
- चयनित अभ्यर्थी प्रतिमाह 9300 से 34800 रुपये की सैलरी हासिल कर सकेंगे
- BC उम्मीदवारों के लिए 172, BC (महिला) उम्मीदवारों के 48
- उन्हें 4200 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा
- 1717 पदों में से SC उम्मीदवारों के लिए 300
- ST उम्मीदवारों के लिए 09, OBC उम्मीदवारों के लिए 296 पद
- जनरल उम्मीदवारों के लिए 892 पद आरक्षित- आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा 20 से 37 साल तय की गई है
- OBC उम्मीदवारों को 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी
- चयन प्रीलिम लिखित परीक्षा, मेन परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा
- ज्यादा जानकारी आप bpssc.bih.nic.in नोटिफिकेशन लिंक से हासिल कर सकते हैं।