पटना : दिन पर दिन बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी आसानी से किसी भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ताजा मामला राजधानी पटना में देखने को मिला जहां आज दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा बमबारी और गोलीबारी से राजधानी पटना के इलाके को दहला दिया गया।घटना आज सुबह राजधानी पटना के लंगरटोली इलाका में घटी जहां कई लोगों की संख्या में आए अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कई घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजधानी पटना के अगम कुआ थाना क्षेत्र के लंगरटोली इलाके का है। जहां आज सुबह कुछ अपराधी अचानक पहुंचे और रेडीमेड कपड़े के शोरूम के पास लगातार बम पटकना शुरू कर दिया इस दौरान उनके द्वारा कई राउंड गोली बारी भी की गई। कपड़े की शोरूम अयान फैशन पर बमबारी और गोलीबारी से कई लोग घायल हो गए जिसमें से तीन गंभीर घायल लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर के द्वारा उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई वहां कुछ दिन पहले भी अपराधी सेठी की हत्या की गई थी और आज की इस घटना से पूरा इलाका थर्रा उठा इस हमले में दुकान का मालिक छोटू सिंह भी घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है ऐसा कहा जा रहा है कि बम के धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका कांप गया था।
वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती करवाया है फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल कायम है। क्योंकि इस इलाके में यह एक महीने के भीतर दूसरी घटना है जहां अपराधियों के द्वारा तांडव मचाया गया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है लेकिन अब तक घटना का कारण पता नहीं चल सका है।