बिहार

सिनेमा हॉल मलिक हत्याकांड में हुआ खुलासा… मां के साथ किया था बदतमीजी इसलिए दो लाख में पहुंचा दिया श्मशान…

पटना : आज से चार दिन पहले हुए राजधानी पटना के बड़े कारोबारी सिनेमा हॉल मलिक निर्भय सिंह की हत्या कांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसमें उसकी हत्या सुपारी किलर के हाथों करवाया गया था। और इसकी सुपारी उसके ही गांव के रहने वाले अक्षय कुमार उर्फ गोलू ने महाकाल गैंग को दी थी। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है वही सुपारी किलर सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आज से 4 दिन पहले भरी बाजार उदय सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह की हत्या कांड में गोलू कुमार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया गिरफ्तारी के गोलू ने बताया कि हमारे पिता मुकेश कुमार की हत्या पिछले साल 17 अगस्त को बिहटा में कर दी गई थी ।जो टेंट का कारोबार करते थे। कारोबार के दौरान उन्होंने उदय हॉल के मालिक निर्भय सिंह से 6 लाख रुपये कर्ज लिया था। लेकिन हमारे पिता की हत्या हो जाने के बाद वह पैसा उसे वापस नहीं मिला। पैसा लेने के लिए निर्भय सिंह हमारे घर रोजाना आता था और हमारी मां के साथ बदतमीजी करता था। बात गाली-गलौज से होते हुए अश्लीलता पर भी पहुंच गई थी। यह एक दिन की बात नहीं की रोजाना निर्भय सिंह किसी भी वक्त हमारे घर पहुंचता और हमारी मां के साथ बदतमीजी करता था ।जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते थे इसलिए पैसा देने के बजाय हमने उसे सबक सिखाने के लिए महाकाल गैंग से संपर्क साधा और 2 लाख रूपय में उसकी हत्या कराने की सुपारी दे दी।

महाकाल गैंग के सरगना निशांत कुमार से संपर्क करने के बाद हमने दो लाख रुपया दिया और उसे रास्ते से हटाने की बात की ।जिसके बाद आज से 4 दिन पहले उसे सिनेमा हॉल के बाहर गेट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। गैंग का सरगना निशांत कुमार बिहटा के बसौढ़ा गांव का रहने वाला है ।

फिलहाल इस मामले में पुलिस निशांत की तलाश कर रही है और उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *