लखनऊ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के छह महीने पूरे होने के एक दिन पहले पिछली सरकारों का श्वेत पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि हम अपनी सरकार के काम मंगलवार को जारी करेंगे। जनता को सरकार का काम जानने का हक है। योगी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के बहुत सारे कारनामे हैं। श्वेत पत्र से उनका कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा। श्वेतपत्र प्रदेश में गैर-जिम्मेदार भ्रष्ट और जन-विरोधी सरकारों के प्रमाण को पुष्ट करता है। साथ ही प्रदेश की वित्तीय स्थिति को भी बताता है। योगी ने बताया कि पिछली सरकारों ने विकास पर सिर्फ तीन फीसदी खर्च किया है। प्रदेश का राजकोषीय घाटा तीन प्रतिशत से अधिक रहा है। 2015-16 में पीएसयू घाटा 91 हजार करोड़ से ज्यादा रहा है। पिछले 12 से 15 साल में सभी पीएसयू बंद हुए हैं।
उन्होंने कहा, बीते 6 महीने से बीजेपी सरकार काम कर रही है। हम अपनी सरकार के कामों को भी मंगलवार को जारी करेंगे। पिछली सरकार जनता के प्रति जवाबदेह नहीं थी। सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार में राज्य ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।