सियोल भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में सिंधु ने वर्ल्ड की छह नंबर की शटलर चीन की बिंगजियाओ को हरा दिया। इस जीत के साथ ही रियो ओलिंपिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु का एक और सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। फाइनल में ओकुहारा से होगा मुकाबला..
– वर्ल्ड नंबर चार सिंधु ने चीनी शटलर के खिलाफ ये मुकाबला 66 मिनट में 21-10, 17-21, 21-16 से जीत लिया। मैच का पहला सेट में सिंधु ने बड़ी आसानी के साथ 21-10 से जीत लिया।
– दूसरे सेट में बिंगजियाओ ने वापसी करते हुए उसे 21-17 से जीत लिया। तीसरे सेट में सिंधु ने एकतरफा गेम दिखाते हुए बिंगजियाओ को 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
– अब रविवार को फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। फाइनल मैच को जीतकर सिंधु बीते महीने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ओकुहारा से मिली हार का बदला ले सकती हैं।
सेमीफाइनल में जापानी शटलर को दी थी मात
– इससे पहले क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की मिनात्सु मितानी को 21-19, 16-21, 21-10 से हराते हुए कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
– वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर की सिंधु ने जापानी खिलाड़ी से ये मुकाबला शुक्रवार को एक घंटे तीन मिनट में जीता था। इस जीत के बाद मितानी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का करियर रिकॉर्ड अब 2-1 का हो गया है