पटना : बिहार के अपराधी बेलगाम हो चुके हैं इसका ताजा नमुना कल देर शाम राजधानी पटना के बिहटा में देखने को मिला जहां बेखौफ अपराधियों ने सिनेमा हॉल मलिक की बीच बाजार गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अचानक उनके पास आए और गोलीबारी शुरू कर दी। अपराधियों के द्वारा की जा रही गोलीबारी में 4 गोली उनके सीने लगी जिससे वह घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आसानी से फरार हो गए। फिर आसपास के लोगों के द्वारा उदय सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह को खून से लतपत पारस अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही उनकी मौत की खबर आसपास के इलाके में हुई कोहराम मच गया । आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल करते हुए प्रदर्शन कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तो मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है और इस हत्याकांड में महाकाल बाइक गैंग का नाम सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि उदय सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह का जमीन को लेकर कई लोगों से विवाद चल रहा था। इस घटना को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि निर्भय सिंह के पिता की तबीयत खराब थी जिस कारण वह परेशान होकर सिनेमा हॉल के गेट के बाहर निकले थे तभी अचानक बाइक सवार अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ उन पर गोलीबारी करना शुरु कर दिया। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो चुके थे और खून से लथपथ निर्भय सिंह घटनास्थल पर गिरे हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया जहां इस घटना का विरोध करते हुए दुकानदारों ने अपना दुकान बंद कर दिया तो आज बाजार बंद करने का ऐलान किया गया है। और इस घटना को लेकर दुकानदारों तथा आसपास के लोगों का कहना है कि जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती बाजार नहीं खुलेगा।वही आक्रोशित लोगों को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस की कड़ी मुस्तैदी की गई है।तथा इलाके के आसपास पुलिस के वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी जैसे ही बाजार से उनके गांव पहुंची वहां भी हाहाकार मच गया।उनकी पत्नी व परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। सभी लोगों की जुबान से सिर्फ एक ही बात निकल रही थी आखिरकार इन्हें क्यों गोली मार दिया गया।
वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने बिहटा बाजार में हंगामा करने के साथ-साथ रोड जाम कर दिया तथा मौके पर पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे तो कुछ लोगों ने पुलिस जीप में आग लगा दी और देखते ही देखते पूरा इलाका आक्रोश में जल उठा। फिर मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगे।
मामले में पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और अब तक की जांच में इस हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है जल्दी सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।