बिहार

राम रहीम की हनीप्रीत के तलाश में खाक छान रही बिहार पुलिस…

पटना : साधु के भेष में लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद बाबा राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में जहां कई राज्य की पुलिस दिन रात एक की हुई है तो बिहार पुलिस भी  हनीप्रीत की तलाश में पिछले कई दिनों से खाक छान रही है। इसके लिए बिहार पुलिस के कई अधिकारी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की गिरफ्तारी के डर से हनी प्रीत बिहार के रास्ते नेपाल जा सकती है। इसको लेकर नेपाल से सटे बिहार के 7 जिले की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है तथा हर आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है। तथा नेपाल के बॉर्डर से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाके में हनीप्रीत के पोस्टर भी लगाए गए हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 7 जिले जो नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं वहां के एसपी को हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है साथ ही इस काम के लिए खुफिया विभाग को भी लगाया गया है। बाबा राम रहीम को कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उसकी मुह बोली बेटी हनीप्रीत पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कहीं फरार हो गई थी जिसकी तलाश में राज्य की कई पुलिस लगी हुई है और ऐसा कहा जा रहा है कि वह नेपाल जा सकती है।

 

मामले की जानकारी देते हुए बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के द्वारा हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस से संपर्क साधा गया है और नेपाल बॉर्डर से सटे इन सभी 7 जिलों को अलर्ट कर दिया गया है जो नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए हैं तथा उन सभी जगह वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। किन जिलों के प्रमुख होटलों में पुलिस की टीम घूम-घूमकर संस्कृत की तस्वीर दिखाते हुए उसके संबंध में जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं इससे पहले गृह मंत्रालय के द्वारा हनीप्रीत की लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया था। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद देश के तमाम एयरपोर्ट पर उसकी तस्वीर लगा दी गई है जिससे हवाई जहाज के जरिये विदेश नहीं जा सकती है इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि वह पड़ोसी देश नेपाल में जाकर छुप सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *