बिहार

‘राम’ ने हनुमान जी को नोटिस के जरिए कहा जल्दी हटिए नहीं तो उखाड़ फेकेंगे ….

पटना : बात रामायण युग की है जहां हनुमान जी को राम की भक्ति में लीन देखा गया था लेकिन कलयुग में अब राम ने हनुमान जी को नोटिस देते हुए कहा कि जल्दी यहां से हटिए नहीं तो आप को उखाड़ फेकेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार मामला क्या है भगवान को हनुमान से क्या आपत्ति हो गया जो नोटिस देते हैं उन्हें हटने की बात कह रहे हैं तो हम आपको बताते चलें कि यहां हनुमान जी तो वाकई भगवान के रूप में स्थापित है लेकिन राम रामायण के राम नहीं बल्कि कलयुग के अधिकारी राम है। मामला बिहार के राजधानी पटना के विक्रम का है जहां राम नाम के अधिकारी द्वारा हनुमान जी को नोटिस दिया गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के बिक्रम के सोन नहर अवर प्रमंडल के असपुरा गांव में स्थित हनुमान जी की भव्य मंदिर को अवर प्रमंडल अधिकारी राम के द्वारा जल्द से जल्द खाली करने का नोटिस दिया गया है और इस नोटिस के जरिए ऐसा कहा गया है कि अगर इसे खाली नहीं किया गया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं fir दर्ज की जाएगी। अधिकारी राम के द्वारा हनुमान मंदिर के नाम से जारी किए गए लिखित नोटिस में यह कहा गया है कि पटना मुख्य सड़क के विक्रम ब्लॉक के नीचे सरकारी जमीन नहर एवं बांध की जमीन पर अतिक्रमण कर मंदिर स्थापित किया गया है जो अवैध है और इसे जल्द से जल्द खाली करना होगा। नोटिस देते हुए इसे अभिलंब खाली करने का आदेश दिया गया है।

 

आपको बताते चलें कि बिक्रम प्रखंड के मुख्य शहर के विक्रम ब्लॉक के नीचे नहर एवं बांध के पास आज से 40 साल पहले यह हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ था। मंदिर के साथ साथ यहां की सरकारी जमीन पर आस-पास के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और इसी को लेकर सरकार के द्वारा इसे हटाने का सख्त आदेश जारी किया गया है।प्रशासन के द्वारा अब सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश कर रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *