breaking news

साबरमती आश्रम के बाद सीदी सैयद मस्जिद पहंचे मोदी

साबरमती आश्रम पहुंचकर जापानी पीएम और उनकी पत्नी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

अहमदाबाद, एएनआई। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ गले लगकर एबी का स्वागत किया। पीएम मोदी और जापानी पीएम ने साथ में रोड शो भी किया। 8 किलोमीटर लंबा रोड शो अहमदाबाद हवाई अड्डे से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ। रास्ते में 28 जगहों पर गायकों की मंडली के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने मोदी और एबी का अभिनंदन किया। रोड शो के पूरे रास्ते में 28 छोटे स्टेज बनाए गए थे। जहां 28 अलग-अलग राज्यों के नृतकों ने पारंपरिक वेश भूषा में अपनी कला का प्रदर्शन किया। साबरमती आश्रम पहुंचकर जापानी पीएम और उनकी पत्नी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

पीएम नरेंद्र मोदी आबे को अहमदाबाद की प्रसिद्ध सीदी सैय्यद मस्जिद भी लेकर गए।

लव एंड थैक्यू

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी और उनकी पत्नी अकी एबी ने गांधी आश्रम की वीआईपी विजिटर बुक में लिखे शुभकामना संदेश के अंत में लव एंड थैंक यू लिखा। इसके बाद शिंजो व अकी ने अपने अपने नाम लिखे।

भारतीय परिधान में एबी दंपति

प्रधानमंत्री शिंजो एबी व उनकी पत्नी अकी आबे विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे तब वेस्टर्न ड्रेस में थे लेकिन एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक रोड शो के दौरान भारतीय परिधान में नजर आए। शिंजो आबे पेंट शर्ट के साथ जैकेट पहने दिखे वहीं अकी आबे सलवार कुर्ता व दुपट्टे में नजर आईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *