breaking news देश राज्य की खबरें

कश्मीर के 29 गांवों में सेना का सर्च ऑपरेशन, सोपोर मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

श्रीनगर । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर पहुंचने से पहले शनिवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां व कुलगाम में लगभग दो दर्जन गांवों में सर्च ऑपरेशन शुरु करने के अलावा उत्तरी कश्मीर के रेबन-सोपोर में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया। संबधित अधिकारियों ने बताया कि सोपोर मेंजारी मुठभेड़ के मददेनजर पूरे इलाके में मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकी अपने एक संपर्क सूत्र के पास बीती रात आए थे। इसका पता चलते ही आज तडक़े सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उनके मंसूबे को नाकाम बनाते हुए उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया।

इस खबर के लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। उसके अन्य साथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी थी। अलबत्ता,आतंकी के मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। संबधित अधिकारिरयों ने कहा कि अभियान समाप्त होने और आतंकियों का शव मिलने पर ही इसके बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है। इससे पूर्व आज तढक़े सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में में जिला शोपियां और जिला कुलगाम के एक दूसरे के साथ सटे लगभग 29 गांवों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस खबर के लिखे जाने तक जारी इस अभियान के तहत संबधित गांवों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को न प्रवेश करने दिया गया और न किसी को गांव से बाहर आने दिया गया। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से राज्य के चार दिवसीय दौर पर हैं। वह इतवार को दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों का भी दौरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *