शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे कई शिक्षकों पर लाठीचार्ज हुआ। शिक्षा प्रेरक संघ के सैकड़ों शिक्षक 3 साल से वेतन ना मिलने से नाराज थे। सभी लोग विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शन करने वाले कई शिक्षक घायल हो गए, वहीं एक महिला भी बेहोश हो गईं। विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे शिक्षक प्रेरक संघ के शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। तीन साल के वेतन और नियमित नियुक्ति की मांग को लेकर ये विधानसभा में प्रदर्शन करने जा रहे थे। पुलिस की चेतावनी के बावजूद वहां से वापस नहीं जाने पर पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस लाठीचार्ज में कई प्रेरक शिक्षक घायल हो गए। कई शिक्षकों के सर पर गहरी चोट आई है। गांव में सरकार की योजनओं को जन-जन तक फैलाने के लिए इन प्रेरक शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किया जाता है। शिक्षकों का आरोप है कि इन्हें पिछले तीन साल से वेतन नहीं मिला है। साथ ही ये नियमित नियुक्ति की मांग भी कर रहे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन्हें वापस खदेड़ दिया।
टीचर्स डे के दिन लखनऊ में शिक्षकों पर लाठीचार्ज
