कारोबार

जापान की निकोन ने बाजार में पेश किया नया कैमरा डीएसएलआर डी-850

कैमरा बनाने वाली जापान की प्रमुख कंपनी निकोन ने अपना नया उत्पाद डीएसएलआर डी-850 आज भारतीय बाजार में पेश किया। इस पेशकश के साथ कंपनी अगले साल अपने कारोबार में 5-10% बढ़ोतरी की उम्मीद लेकर चल रही है। कंपनी ने इस कैमरे के जरिये अपनी डी-810 शृंखला को आगे बढ़ाया है। डी-850 में 45.7 एमपी एफएक्स फोरेमेट सीएमओएस कैमरा, 8के यूएचडी टाइम्स लैप्स मूवी, 7 एफपीएस, लगातार शूटिंग जैसे फीचर हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2,54,950 रुपये रखी गई है। यह 7 सितंबर से दुनिया के बाकी बाजारों के साथ-साथ भारत में उपलब्ध होगा। निकोन इंडिया के प्रबंध निदेशक काजुओ निनोमिया ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी भारत में अपने परिचालन के दस साल और अपनी स्थापना के सौ साल पूरे कर रही है। यह उसका नई शताब्दी का पहला प्रमुख उत्पाद है जिससे उसे बड़ी उम्मीद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि डी-850 अपने खंड में नए मानक तय करेगा। उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक व नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का नमूना है। निनोमिया ने कहा कि कंपनी के लिए भारत प्रमुख बाजारों में से एक है। निकोन इंडिया ने वित्त वर्ष 2016 में 1,100 करोड़ रुपये का कारोबार किया और उसे अगले साल इसमें 5-10 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है। निकोन इंडिया जापान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी निकोन कॉरपोरेशन की भारतीय इकाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *