बिहार

बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को बिहार में ढूंढ रही है पुलिस…

पटना : लड़कियों को झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में जेल में कैद दुष्कर्मी बाबा गुरमीत राम-रहीम का एक और कारनामा सामने आया है जिसमें उसके ऊपर कलंकित करने वाला आरोप लगाया गया है। उसकी मुंह बोली बेटी के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा और उसका नाजायज संबंध चल रहा था जिस बात को उसने अपनी आंखों से देखा था। फिलहाल बाबा की गिरफ्तारी के बाद हनप्रीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसे खेज रही हैं। पुलिस को यह आशंका है कि वह ट्रेन के रास्ते रक्सौल से नेपाल जाने की फिराक में लगी हुई है। जिसके कारण रक्सौल स्टेशन पर भारी पुलिस वालों का सर्च अभियान चलाया गया ।हालांकि कहीं भी हनीप्रीत का पता नहीं चला।

आपको बताते चलें कि बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद फरार हुई उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद देश के तमाम एयरपोर्ट पर उसकी तस्वीर लगा दी गई है। ऐसे में वह एयरपोर्ट से कहीं बाहर नहीं जा सकती है। इसी बीच ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ट्रेन के रास्ते रक्सौल से होते हुए नेपाल जा सकती है। क्योंकि रक्सौल तक ट्रेन से आकर वह नेपाल की सीमा में आसानी से प्रवेश कर सकती है। इस वजह से रक्सौल स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है और हर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रक्सौल रेलवे स्टेशन तथा उसके आसपास के क्षेत्र में  पुरी तरह पुलिस अलर्ट है।
वही मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है हनीप्रीत रक्सौल के रास्ते नेपाल जा सकती है ।इसलिए CCTV फुटेज के जरिए भी उस पर नजर रखी जा रही है।

आपको बताते चलें कि बाबा राम रहीम ने हनीप्रीत को अपनी बेटी के रूप में गोद लिया था और उसकी विधिवत शादी करवाई थी ।लेकिन शादी के बाद वह अपने पति से ज्यादा बाबा के साथ रहती थी ।फिर एक दिन पति ने छुपकर बाबा और हनीप्रीत की करतूत देख लिया। जिसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आई। बाबा की गिरफ्तारी के बाद वह उनके साथ जेल तक गई लेकिन जेल के गेट से वह कहीं फरार हो गई। हलांकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी करना शुरु कर दिया तथा उसके मोबाइल नंबर का अंतिम लोकेशन दिल्ली में मिला। वही पुलिस विभाग को सूत्रों से एक अहम जानकारी मिली जिसमें यह कहा गया कि वह रक्सौल के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में लगी हुई है जिसके बाद नेपाल बॉर्डर और रक्सौल के स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *