पटना। केंद्रीय मंत्रिमंडल के रविवार को संपन्न शपथ ग्रहण समारोह में जदयू न तो शामिल हुआ, न ही पार्टी को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिली। इसे लेकर बिहार में राजनीति गर्म हो गई है। राजद सहित विपक्ष ने जदयू पर जमकर तंज कसे हैं तो जदयू व भाजपा ने सफाई दी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जदयू के लोग कुर्ता-पाजामा व बंडी पहनकर घूम रहे थे, लेकिन बुलावा ही नहीं आया।
विदित हाे कि बिहार में बने जदयू-राजद-कांग्रेस की महागठबंधन सरकार को तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ नई सरकार बनाई। फिर, जदयू औपचारिक रूप से राजग में भी शामिल हो गया। माना जा रहा था कि जदयू के राजग में शामिल होने के बाद पार्टी के दो सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। हालांकि, रविवार को हो रहे मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू को जगह नहीं मिली है।
मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के सहयोगी जदयू को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा कि जदयू को तो पीएम मोदी ने पूछा ही नहीं। उन्होंने कहा कि जदयू के लोग कुर्ता-पाजामा व बंडी सिलाकर घूम रहे थे कि मंत्री बनेंगे, लेकिन बुलावा ही नहीं आया। राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘यूज एंड थ्रो’ किया है। भाजपा ने जदयू को साथ में लेकर मैंडेट की डकैती की है।
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने पीएम मोदी की सरकार पर हमला करते हुए ताजा मंत्रिमंडल विस्तार की निंदा की। कहा कि केंंद्र सरकार का अब तक कार्यकाल उपलब्ध्यिों से रहित रहा है। जदयू के बागी शरद यादव ने भी मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू को जगह नहीं मिलने पर इशारों में तंज कसा है।
उधर, इस मामले में भाजपा व जदयू नेताओं ने सफाई दी है। जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जदयू में कोई नाराजगी नहीं है। भाजपा के नंदकिशोर यादव ने भी जदयू की नाराजगी की बात को गलत करार दिया। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा व जदयू में बेहतर तालमेल है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए आज खुशी का दिन है, क्योंकि राज्य के दो सांसद मंत्री बन रहे हैं।