नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से नोटबंदी के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इन आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि करीब 99 फीसदी पुरानी करंसी सिस्टम में वापस आ चुकी है। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब लगभग सारे पैसे सिस्टम में वापस ही आ गए तो फिर कालाधन कहां गया। नोटबंदी पर अब भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का भी बयान सामने आया है।
रघुराम राजन बोले- नोटबंदी को लेकर दी थी सरकार को चेतावनी
रघुराम राजन ने कहा है कि उन्होंने सरकार को नोटबंदी से लंबी अवधि के बाद होने वाले फायदे पर नोटबंदी के तुरंत बाद होने वाले नुकसान को हावी होने को लेकर चेतावनी दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐसे दूसरे भी तरीके सुझाए थे, जिनसे कालाधन वापस सिस्टम में लाया जा सके। रघुराम राजन ने यह सारी बातें अगले सप्ताह उनकी आने वाली किताब ‘I Do What I Do: On Reforms Rhetoric and Resolve’ (मुझे जो करना होता है, वह मैं करता हूं: सुधारों का शोरगुल और संकल्प) में भी लिखी हैं।
राजन ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान कभी भी नोटबंदी पर फैसला लेने को नहीं कहा गया। आपको बता दें कि 5 सितंबर 2016 को राजन का कार्यकाल पूरा हो गया था, जबकि नोटबंदी 8 नवंबर को घोषित की गई। राजन के अनुसार आरबीआई की ओर से यह बताया गया था कि सही तैयारी न होने की वजह से क्या नुकसान हो सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार कुल 15.44 लाख करोड़ रुपए में से 15.28 लाख करोड़ रुपए RBI में वापस आ गए। ऐसे में लगभग 99 फीसदी रुपए वापस आ चुके हैं। इस तरह से देखा जाए तो नोटबंदी के द्वारा मोदी सरकार की कालेधन को बाहर लाने की कोशिश कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है, लेकिन इससे लोगों को दिक्कतें काफी हुईं। आपको बता दें कि पिछले साल 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। अब सरकार ने 200 और 50 रुपए के भी नए नोट जारी कर दिए हैं।, लेकिन इससे लोगों को दिक्कतें काफी हुईं। आपको बता दें कि पिछले साल 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। अब सरकार ने 200 और 50 रुपए के भी नए नोट जारी कर दिए हैं।
Breaking News
- December 29, 2023 नीतीश कुमार दोबारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने पेश किया इस्तीफा !
- December 29, 2023 हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासी दलितों को दी नव वर्ष की सौगात, 50 साल में ही मिलेगा पेंशन का लाभ।
- December 29, 2023 बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र।
- December 28, 2023 रामोत्सव 2024: अयोध्या में लग्जरी टेंट सिटी का आयोजन।
- December 28, 2023 हेमंत सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों की सूची बताई है।