breaking news

हादसे और दो मौतों के बाद जागे LG, गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़ा-कचरा को बोले ‘ना’

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर हुई दुर्घटना को देखते हुए तत्काल उपायों के लिए एक आपात बैठक बुलाई। कूड़े का पहाड़ गिरने से दो लोगों की जान चली गई थी। एलजी के बैठक में पूर्वी दिल्ली के निगमायुक्त, एनएचएआई के महाप्रबंधक, प्रधानायुक्त लैंड डीडीए लैंडफिल साइट प्रबंधन के विशेषज्ञ के साथ संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उपराज्यपाल ने बैठक के प्रारंभ में शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस मामले पर चिंता जाहिर की. एलजी ने निर्देश दिए हैं कि शनिवार से गाजीपुर लैंडफिल साइट पर ठोस कचरा और किसी अन्य प्रकार की गाद आदि नहीं डाली जाएगी। पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने इकट्ठे हुए कूड़े-कचरे को तुरंत किसी अन्य वैकल्पिक जगह पर भेजेगा। विशेषायुक्त यातायात को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात के लिए तुरंत वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित करें। इस संबंध में यातायात पुलिस एक सलाह जारी करेगी और मुख्य स्थानों पर उचित मार्गसूचक भी लगाएगी।

बैठक के दौरान एनएचएआई के महाप्रबंधक ने उपराज्यपाल को आश्वस्त किया कि एनएचएआई नवंबर 2017 तक ठोस कचरा उठाने, अलग-अलग करने और प्रसंस्करण की प्रक्रिया शुरू करेगा जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही तेजी से की जा रही है। इस कूड़ा-कचरे का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण के लिए किया जाएगा और पूरी लैंडफिल साइट 02 साल में साफ कर ली जाएगी। उपराज्यपाल ने सभी संबंधित एजेंसियों को कहा कि वह इन आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें और इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हों इसके लिए समन्वय होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *