पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ कहा है कि सृजन घोटाले में जिस रेखा मोदी का नाम लिया जा रहा है उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं। सुशील मोदी ने कहा कि रेखा मोदी से उनका कोई पारिवारिक सम्बंध नहीं रहा। सुशील मोदी ने रेखा मोदी और सृजन घोटाले में उनको करोड़ों के आभूषण खरीदने के लिए हुए भुगतान के सम्बंध में अपनी प्रतिक्रिया दी। मोदी ने कहा कि हमारे रिश्ते कितने मधुर रहे हैं यह हमारे राजनैतिक विरोधियों से भी आपको पता चल जाएगा। रेखा ने 2010 में अपने सगे भाई महावीर मोदी के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें सुशील मोदी को भी आरोपी बनाया गया था। बाद में सुशील मोदी के खिलाफ मामले को पुलिस ने गलत करार दिया था जिसके खिलाफ रेखा मोदी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। यह मामला अभी भी लंबित है।
सुशील मोदी का कहना है कि रेखा मोदी से उनके कैसे सम्बंध हैं इस बात का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि 2010 में वे बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में निर्दलीय खड़ी थीं। मोदी का तर्क है कि उनके परिवार में करीब 40 भाई-बहन हैं। क्या यह सही है कि इनमें से किसी के अच्छे बुरे काम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए? सुशील मोदी ने जांच एजेंसियों से पूरे मामले की जड़ में जाकर हर दोषी को सजा दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह चाहे रेखा मोदी हो या परिवार का कोई सदस्य, उसे अपनी कारगुजारियों का जवाब देना होगा। इस बीच सीबीआई ने सृजन मामले से जुड़े कुछ मुख्य आरोपियों, जिनमें बीजेपी नेता विपिन शर्मा, दीपक वर्मा, मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और उनकी पत्नी प्रिया शामिल है, की खोज तेज कर दी है।