पटना (आनंद अभिषेक )‘द रैली’ के प्रमोशन में पटना पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स शुक्रवार का दिन पटना सिने कलाकारों, निर्माता एवं निर्देशकों से गुलजार रहा। मौका था एक्सआईपीएचआईएएस स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म ‘द रैली’ के प्रमोशन का। इस फिल्म के निर्देशक दीपक आनंद इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं को लांच करने के लिए मशहूर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ‘द रैली’ फिल्म में दो नवोदित कलाकार मिर्जा और अर्शिन मेहता को आजमाया है। फिल्म के बारे में बताते हुए निर्देशक दीपक आनंद कहते हैं कि इसकी पटकथा एक नए थीम को लेकर तैयार की गई और कहानी के डिमांड के मुताबिक मुख्य किरदार के रूप में मिर्जा और अर्शिन मेहता का चयन किया गया। फिल्म के निर्माता रोहित कुमार झारखंड से हैं और इनकी पत्नी बिहार से। इस नाते उन्होंने बिहार और झारखंड के दर्शकों से इस फिल्म को अपना प्यार देने की अपील की। फिल्म के बारे में दीपक आनंद ने कहा कि इस फिल्म में दो मजबूत लीड्स हैं और उनके बीच जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को भी मिलेगी। और स्क्रीन पर मिर्जा और अर्शिन मेहता ने अपने अभिनय से इसे और खूबसूरत बनाया है। फिल्म के टाइटल ‘द रैली’ को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि उनकी फिल्म राजनीतिक रैली से कोई सरोकार नहीं रखती है। और लगे हाथों उन्होंने देश में फिल्मों को लेकर सरकार की उदासीनता की भी नसीहत दे डाली। फिल्म के नायक एवं नायिका ने अपने पीछे किसी को भी गॉडफादर नहीं बताया। बल्कि उन्होंने निर्देशक दीपक आनंद को ही अपना गॉडफादर बताया। निर्माता रोहित कुमार ने कहा कि यह फिल्म 8 सितंबर को पूरे भारत में प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म को मनाली की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। साथ ही उन्होंने फिल्म के नाम के अनुसार जबर्दस्त रेस और बैकग्राउंड स्कोर के साथ सभी को रोमांचित कर देगी।