breaking news राज्य की खबरें

300 करोड के घोटाले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश… जानिए क्या है यह घोटाला

पटना : दिन पर दिन बिहार घोटालेबाजों का अखाड़ा बनता जा रहा है एक पर एक ऐसे घोटाले सामने आए हैं जिसने मौजूदा सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है। चारा घोटाला से लेकर लारा घोटाला फिर स्टेट टॉपर घोटाला सभी घोटाले मे सरकार की काफी किरकिरी हुई है। हालांकि प्रशासन के द्वारा इस घोटाले का पर्दाफाश करने तथा आरोपियों को जेल पहुंचाने का भी काम किया गया ।लेकिन बिहार में घोटालों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले के प्रकाश में आया है जहां जिला अधिकारी की फर्जी हस्ताक्षर के जरिए फर्जी निकासी की बात कही जा रही है। भू अर्जन की 270 करोड़ रुपए अवैध तरीके से निकालकर महिला संस्थान में जमा करवाया गया। इस घोटाले का खुलासा होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच का आदेश जारी करते हुए घोटाले बाजो पर त्वरित कार्यवाही करने का आदेश जिले के SP के साथ साथ कई वरीयअधिकारी को दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार SSp मनोज कुमार ने फर्जी निकासी मामले का खुलासा करते हुए कहां कि अवैध तरीके से फर्जी निकासी कर महिला संस्थान में करोड़ों रुपए जमा करवाएं गय है। जिसमें 15 करोड़ और 10 करोड़ की अतिरिक्त राशि Bank of Baroda में जमा करवाया गया है। यह राशि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अकाउंट से एवं भू अर्जन के अकाउंट से अवैध रुप से निकासी की गई है। और इस निकासी के लिए जिला अधिकारी की फर्जी साइन का भी इस्तेमाल किया गया है।

SSp ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अकाउंट से एवं भू अर्जन अकाउंट से अवैध रुप से निकासी  किया हुआ पैसा को लेकर सिरजन महिला विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ इंडियन बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारियों पर मामला दर्ज करवाया गया है।SSp के इस खुलासे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका जांच का आदेश जारी कर दिया।

आपको बताते चलें की भू अर्जन के खाते से 270 करोड़ रुपए नजारत शाखा से 15  करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के खाते से 10 करोड़ 26लाख  रूपय की अवैध निकासी डीएम के जाली हस्ताक्षर से की गई है। स एसएसपी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है जिसमें DSP के साथ साथ कई पदाधिकारी शामिल है और एसआईटी का  गठन कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

वही मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए आदेश के बाद आर्थिक अपराध के आईजी  जितेंद्र सिंह गंगवार द्वारा  सृजन महिला विकास समिति के कर्मचारी एवं संबंधित व्यक्ति कर्मचारियों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि आज से 2 दिन पहले बिहार के भागलपुर जिले में 10 करोड़ 26 लाख रूपय की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया था। जिसने जिला अधिकारी की फर्जी साइन कर पैसे की निकासी की गई थी ।मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री ने चार्ज का आदेश दे दिया । और राज्य के वरीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *