पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खास कहे जाने वाले राजद नेता केदार राय की आज सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अहले सुबह की बताई जा रही है ऐसा कहा जा रहा है कि राजद नेता अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर गोलीबारी करना शुरु कर दिया। जब तक वह कुछ समझते तब तक तीन गोली उनके सीने में लग चुकी थी। इस गोलीबारी की घटना से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए।तो लोकप्रिय राजद नेता की हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा इस घटना को पटना के दानापुर के सगुना मोड़ के पास अंजाम दिया गया। राजद नेता व वार्ड पार्षद केदार राय अपने घर से निकल कर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। मॉर्निंग वॉक करते करते जैसे ही वह सगुना मोड़ के पास पहुंचे जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर गोली चलाना शुरु कर दिया। अपराधियों की तीन गोली उनके सीने में जा लगी। गोली लगने के बाद सभी अपराधी वहां से भागने में फरार रहे ।तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आपको बताते चलें की केदारनाथ वार्ड नंबर 15 के पार्षद थे और लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे। उनकी हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची हुई लाश को अपने कब्जे में ले लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल में इस घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है ।लेकिन केदार राय के करीबी की अगर मानें तो जमीन विवाद की वजह से अपराधियों ने उन की गोली मारकर हत्या कर दी है। क्योंकि जमीन को लेकर उनका कई लोगों से विवाद चल रहा था।
वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है फिलहाल इस घटना में जमीन विवाद का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।