श्रीनगर, एएनआई। 11 जुलाई को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की गुत्थी जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुलझा ली है। जम्मू कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया। मुनीर खान ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी आतंकी और एक कश्मीरी आतंकी शामिल था।
यात्रियों की गाड़ी के लिए आतंकियों का कोड वर्ड ‘शौकत’ था और CRPF की गाड़ी के लिए ‘बिलाल’।
अमरनाथ आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ: आईजी मुनीर खान
