भोपाल, (वार्ता) | चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में राष्ट्रपति निर्वाचन, 2017 संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए मतदान प्रक्रिया के सुचारू निष्पादन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह द्वारा चुनाव आयुक्त को राष्ट्रपति निर्वाचन के पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि विधायकों द्वारा विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक 2 में मतदान की व्यववस्था की गई है। इसके पूर्व उनके मोबाईल, कैमरा, पेन आदि रखवाने हेतु स्थल भी नियत किया गया है।
इस बार राष्ट्रपति निर्वाचन में मत अंकित करने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष पेन प्रदान करने की व्यवस्था की है, जिसके द्वारा ही मत अंकित किया जाना है। इसके अतिरिक्त चुनाव आयुक्त को मतदान प्रक्रिया के संबंध में जारी किए गए निर्देश तथा सदस्यों को निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के लिए प्रसुविधा केन्द्र आदि व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया गया। चुनाव आयुक्त ने निर्वाचन तैयारियों को उपयुक्त बताया।
चुनाव आयुक्त ने लिया राष्ट्रपति निर्वाचन की तैयारियों का जायजा
