देश

मोदी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय स्मारक देश को किया समर्पित

रामेश्वरम, वार्ता:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में पेई कारुम्बु में निर्मित राष्ट्रीय स्मारक को आज देश को समर्पित किया। श्री मोदी विशेष विमान के जरिए मदुरै पहुंचे और यहां से हेलीकाॅप्टर से रामेश्वरम पहुंचे। उन्होंने स्मारक का उद्घाटन करने से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तमिलनाडु के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और राज्य के मंत्री भी इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ थे। श्री मोदी ने रक्षा शोध एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) की ओर से तैयार किये गये स्मारक में रखे पेंटिंग्स और तस्वीरों तथा 45 फुट ऊंची अग्नि-2 मिसाइल के माॅडल का अवलोकन किया। उन्होंने स्मारक के भीतर बनाये गये डॉ. कलाम की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्हाेंने इस मौके पर डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि और उनके पारिवारिक सदस्यों से बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *