ख़बर देश

कलाम देश के महानतम पुत्रों में से एक: मोदी

रामेश्वरम, वार्ता | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को देश के महानतम पुत्रों में से एक बताया है और कहा है कि डॉ कलाम के जन्मस्थान रामेश्वरम की इस पवित्र मिट्टी को छूना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। श्री मोदी ने भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में पेई कारुम्बु में निर्मित राष्ट्रीय स्मारक को आज देश को समर्पित करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह स्मारक डॉ कलाम के जीवन से जुड़ी अहम चीजों को असाधारण रूप से प्रदर्शित करता है। श्री मोदी ने कहा कि डॉ कलाम का व्यक्तित्व हमेशा सहजता,गंभीरता और शीतलता से भरपूर रहा जो उन्हें रामेश्वरम की पवित्र धरती से मिला। डॉ कलाम को कर्मयोगी बताते हुए श्री मोदी ने कहा,“आध्यात्मिक ज्ञान के केन्द्र रामेश्वरम की इस पवित्र मिट्टी को छूना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।” श्री मोदी ने रामेश्वरम को भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक बताते हुए कहा कि डॉ कलाम से जुड़ा होने के कारण भी यह स्थान प्रसिद्ध रहा है। प्रधानमंत्री ने इस स्मारक के निर्माण के लिए दिन-रात मेहनत कर काम करने वाले श्रमिकों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री मोदी ने अन्नाद्रमुक की अध्यक्ष एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को जन सामान्य का नेता बताते हुए कहा कि सुश्री जयललिता के निधन से भारतीय राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *