पटना. बेनामी संपत्ति मामले में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने और घर पर छापेमारी करने के बाद लालू परिवार के लिए शनिवार को एक और परेशान कर देने वाली खबर आई। केंद्र सरकार ने पटना एयरपोर्ट पर लालू और राबड़ी को मिल रही वीवीआईपी सुविधा बंद कर दी। अब तक लालू और राबड़ी अपनी कार से फ्लाइट तक जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आम लोगों के साथ लगना पड़ेगा लाइन में… सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के नए आदेश के अनुसार अब लालू यादव और राबड़ी देवी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान अन्य लोगों के साथ लाइन में खड़ा होना होगा। लालू यादव और राबड़ी की कार को पहले की तरह स्टेट हैंगर एरिया में जाने की इजाजत नहीं होगी।
लालू को केंद्र सरकार कर रही परेशान. इस मामले पर राजद ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया दी है।
राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रेल मंत्री रहे हैं। वह देश के सबसे प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक हैं।
केंद्र सरकार लगातार विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है। पहले तो जांच एजेंसियों को हमारे नेता के खिलाफ यूज किया गया और अब उनकी सुरक्षा भी कम कर दी गई है। केंद्र को कम से कम विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन वे ऐसा क्यों कर रहे हैं यह मेरी समझ से परे है। वहीं, राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव को केंद्र सरकार परेशान कर रही है।
लालू-राबड़ी को एयरपोर्ट पर न मिलेगी VVIP सुविधा, लगना होगा लाइन में
