हजारीबाग में तीन की मौत
कारणों की जांच जारी, मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम
हजारीबाग जिले में हुए एक भीषण धमाके में पति-पत्नी और एक अन्य महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
धमाके की वजह और प्रकृति का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
झारखंड पुलिस के IG ऑपरेशंस एवं प्रवक्ता माइकलराज एस ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।



