झारखंड के पाकुड़ जिले में एक बड़े रेल हादसे की साजिश को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि पाकुड़–तिलभीट्टा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर आरोपियों ने लोहे का बड़ा टुकड़ा रख दिया था। इसी दौरान एक मालगाड़ी वहां से गुजरी और ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़े से टकरा गई। हालांकि, सौभाग्यवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मालगाड़ी के पीछे वनांचल एक्सप्रेस भी आ रही थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। इसके बाद विशेष अभियान चलाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से बताया कि तीनों आरोपियों ने कोयला लूटने की नीयत से इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनकी योजना रेल दुर्घटना कराकर मालगाड़ी से कोयला लूटने की थी।
पुलिस के अनुसार यह घटना दो दिन पुरानी है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस पूरे नेटवर्क और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी जांच कर रही है।


