डाल्टनगंज–चैनपुर क्षेत्र में चोरी व गृहभेदन का खुलासा
05 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात व औजार बरामद
पलामू जिला अंतर्गत डाल्टनगंज, चैनपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी व गृहभेदन की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात एवं चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डाल्टनगंज (सदर) एवं पुलिस निरीक्षक, सदर व शहर अंचल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में डाल्टनगंज शहर एवं चैनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मचारी, टेक्निकल सेल पलामू तथा टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे।
लगातार छापेमारी के क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2026 की रात्रि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने डाल्टनगंज शहर, चैनपुर, गढ़या, गढ़वा एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि के समय बंद घरों की रेकी कर ताला तोड़कर गहना-जेवरात एवं नगदी चोरी करने की बात स्वीकार की।
अभियुक्तों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से कई सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए गए। सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।



