एसीबी जांच एजेंसी नहीं, वसूली एजेंट की तरह काम कर रही है : बाबूलाल मरांडी

एसीबी जांच एजेंसी नहीं, वसूली एजेंट की तरह काम कर रही है : बाबूलाल मरांडी
रांची।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में शराब घोटाले की जांच को लेकर राज्य की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले की जांच के नाम पर राज्य में ‘घोटाले में भी घोटाला’ किया जा रहा है।
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि एसीबी द्वारा की जा रही गिरफ्तारियों का असली उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाना नहीं, बल्कि आरोपियों के बीच डर पैदा कर ‘रेट’ तय करना है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पर्दे के पीछे सौदेबाजी पूरी हो जाती है और पैसा पहुंच जाता है, वैसे ही जानबूझकर चार्जशीट रोक दी जाती है, ताकि इस घोटाले में शामिल ‘बड़ी मछलियों’ को आसानी से जमानत मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एसीबी अब एक निष्पक्ष जांच एजेंसी नहीं रही, बल्कि वसूली एजेंट की भूमिका में काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की आंखों में धूल झोंकने का यह खेल अब केवल केंद्रीय एजेंसियां ही रोक सकती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि शराब घोटाले की जांच में अब तक शामिल रहे अधिकारियों और एजेंसियों द्वारा की गई जांच की भी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
बाबूलाल मरांडी ने माननीय न्यायालय से संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि शराब घोटाले की जांच तत्काल सीबीआई और ईडी से कराए जाने का आदेश दिया जाए, तभी झारखंड को लूटने वाले असली दोषियों को सजा मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *