JMM पार्टी के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन जी के कांके रोड स्थित आवास के सभागार में रांची जिला अंतर्गत सभी स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संगठन के अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन जी ने की, जबकि बैठक का संचालन केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय जी द्वारा किया गया।
बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन जी के साथ मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय सचिव अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’, केंद्रीय सदस्य पवन जेडीया, अश्विनी शर्मा, अंतु तिर्की, श्री समनूर मंसूरी, उपस्थित रहे।
इसके अलावा रांची जिला संयोजक प्रमुख श्री मुस्ताक आलम, श्रीमती नयनतारा उरांव, श्रीमती संध्या गुड़िया, श्रीमती सुषमा वरदेवा, श्रीमती अंकिता वर्मा सहित रांची जिला संयोजक मंडली के सदस्य, रांची महानगर संयोजक मंडली के सदस्य, रांची जिला अंतर्गत सभी प्रखंड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा रांची महानगर अंतर्गत सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, जनसंपर्क को प्रभावी करने तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन जी ने पदाधिकारियों को संगठनात्मक एकजुटता के साथ कार्य करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।



